Young Writer, चंदौली। सेंट्रल पब्लिक स्कूल अपने विभिन्न ब्रांचों में पढ़ने वाले इंटरमीडिएट फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं का आगामी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार करने में जुटा है। किताबी तैयारियों के साथ उनके मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करने एवं उन्हें आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए शुक्रवार को काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस दौरान सीएमडी डा. विनय कुमार वर्मा व स्कूल के वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा बच्चों का एक-एक कर काउंसलिंग की गयी। परीक्षा की तैयारियों में आ रही दिक्कतों को जानने का प्रयास किया। साथ ही उनके द्वारा इंटर फाइनल इयर के छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के तरीकों पर चर्चा की। बताया कि किन तरीकों को अपनाकर परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित किए जा सकते हैं।

CMD डा. विनय कुमार वर्मा ने कहा कि परीक्षा की तैयारियों का प्लान तैयार करके अभी से रख लें और उसके अनुरूप ही पठन-पाठन का कार्य संपादित करें। इसमें यदि कहीं कोई भी दिक्कत आती है तो विद्यालय के शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करें। बच्चों को अध्ययन व परीक्षा की तैयारियों को लेकर वि़द्यालय पूरी तरह से समर्पित है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर किसी भी तरह का तनाव ना लें। भरपूर नींद लें और खेल गतिविधियों में बने रहे। इसके अलावा उन्होंने छात्र-छात्राओं से चर्चा किया कि इंटर के बाद क्या करना है? इस विषय पर छात्रों ने बारी-बारी सभी से चर्चा की और बच्चों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा साथ ही भविष्य के अपने लक्ष्य को कैसे हासिल करना है उस पर भी संवाद किया।