यात्रियों की सुविधा के लिए 2018 में स्वचालित सीढ़ी चालू किया गया
Young Writer: DDU Nagar रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगा एस्केलेटर खराब हो गया है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। एस्केलेटर खराब होने से विशेष कर बुजुर्ग यात्री को सीढियां चढ़ने में परेशानी होती है। संचालन कर रहे लोगों के अनुसार एस्केलेटर का मोटर खराब होने के कारण यह काम नहीं कर रहा है।
डीडीयू रेलवे स्टेशन केपीएसबी टिकट से प्लेटफार्म संख्या एक से आठ तक जाने के लिए फुटओवर ब्रिज बना हुआ है।
फुटओवर पर चढ़ने में विशेष कर बुजुर्ग यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए 17 नवंबर 2018 को एस्केलेटर (स्वचालित सीढी़) की शुरूआत की गई थी। एक एस्केलेटर चढ़ने के लिए और एक उतरने के लिए बना है। स्थानीय रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 110 ट्रेने गुजरती है। वहीं प्रतिदिन 25 से तीस हजार यात्री ट्रेनों पर सवार होते और उतरते हैं। एस्केलेटर चालू होने के बाद से ही अक्सर यह खराब रहता है। महीने में औसतन चार से पांच बार इसकी मरम्मत होती है। विशेष कर उपर से नीचे आने वाला स्वचालित सीढ़ी अक्सर खराब होता है। अब एक सप्ताह पहले फिर से दोनों एस्केलेटर एक साथ खराब हो गया। मरम्मत कार्य किया जा रहा है का बोर्ड लगाकर इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया। इसका संचालन कर रहे कंपनी के अधिकारियों ने मोटर खराब होने की बात कहकर सेवा बंद कर दी है। इस संबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि स्वचालित सीढ़ी खराब है। इसकी मरम्मत कराई जा रही है। शिघ्र ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।

