-2.6 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

Dedicated Freight Corridor Railway Line से अवरूद्ध हुई जल निकासी‚ जलजमाव से विद्‍यालय नहीं आ रहे बच्चे

- Advertisement -

नसीरपुर पट्टन में जलजमाव से स्कूल नहीं आ रहे बच्चे

Young Writer, Dedicated Freight Corridor Railway News : कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर पट्टन में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन बिछाने के दौरान पानी के निकासी अवरुद्ध होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे निरंतर घट रहे बच्चों की संख्या पर अध्यापकों ने चिंता जताई।

जनपद चंदौली के सकलडीहा ब्लाक क्षेत्र का कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर पट्टन रेलवे लाइन किनारे स्थित है। विद्यालय के दीवार से सटकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के तहत रेलवे लाइन बिछाई गई है, जिससे नाला पूरी तरफ से पट जाने के कारण पूरे गांव के पानी की निकासी बंद हो गई है। इसकी वजह से विद्यालय में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रांगण सहित शौचालय आदि लबालब पानी से भरा हुआ है। यहां पर बच्चों की संख्या 193 है। वही सात अध्यापक व दो शिक्षामित्र नियुक्त हैं। लेकिन बरसात होने के कारण महीनों से यहां जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जिससे निरंतर बच्चों की संख्या में गिरावट आ रही है। बच्चे विद्यालय आने से कतरा रहे हैं। कुछ आ भी रहे हैं तो बड़ी मुश्किल से कमरे में पहुंच रहे हैं। बहुत से बच्चे तो प्रतिदिन पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सबसे बड़ी परेशानी शौचालय की यहां बनी हुई है। यह समस्या सर्व शिक्षा अभियान को मुंह चढ़ा रही है।इसको लेकर प्रधानाध्यापक रामायण यादव ने परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्रक के माध्यम से नाली अवरोध होने व जल निकासी की व्यवस्था अविलंब करने की मांग की है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights