रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में रिक्शा चालकों संग बांटी मकर संक्रांति की खुशियां
Young Writer, DDU Nagar: खाना बैंक ट्रस्ट ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में दवा व्यापारी रोहित सिंह के सहयोग से संस्था के सलाहकार अरविंद चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित कर मकर संक्रांति की खुशियां रिक्शा चालकों से बांटी। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी के साथ ही खाना बैंक की पूरी टीम ने पहले से चयनित 25 रिक्शा चालकों में गर्म टोपी, मौजा, जूता व गुड़-तिलवा से बनी खाने की सामग्री का वितरण किया। साथ ही उन्होंने पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी रिक्शा चालकों की मेहनत को सराहा। कहा कि आप सभी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें, ताकि आप सभी अपने परिवार की आजीविका को चलाने के लिए जो जद्दोजहद कर रहे हैं अगली पीढ़ी को ऐसी मुश्किलों का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित व जागरूक किया। कहा कि नशे से आर्थिक नुकसान के साथ ही सामाजिक क्षति भी होती है। कई परिवार नशे के कारण टूट गए और आज भी कई परिवार टूट रहे हैं। लिहाजा अपने खून-पसीने की कमाई से परिवार को सींचकर उसे समृद्ध व शिक्षित बनाएं, ताकि आर्थिक तंगी से निकलकर समाज की मुख्य धारा से अगली पीढ़ी जुड़ सके। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश सरकार द्वारा विवेकानंद यूथ आइकॉन अवार्ड सम्मानित युवा समाजसेवी अजीत सोनी को खाना बैंक ट्रस्ट द्वारा अंगवस्त्रम् एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खाना बैंक ट्रस्ट अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी, महामंत्री प्रवीण अग्रहरि, नितेश सेठ, रवि सेठ, शुभम जायसवाल एवं जन सहयोग संस्थान के अजीत कुमार सोनी, हिमांशु वर्मा, शमशाद अंसारी, प्रेम कुमार मौर्य, दीपक मौर्या, मनोज जायसवाल आदि मौजूद रहे।