Young Writer, डीडीयू नगर। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी ने बुधवार की रात करीब 9 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्माे, फुट ओवरब्रिज, पैसेंजर बुकिंग हाल, सर्कुलेटिंग एरिया सहित वाहन स्टैंडों में अभियान चलाकर सघन जांच पड़ताल किया। इस दौरान संदिग्ध दिखने वाले यात्रियों समेत वाहन स्टैंड में आने जाने वाले लोगों को रोककर उनके सामानों व कागजातों की भी जांच पड़ताल की गई।
Loksabha Election-2024 में मतदाताओं को लुभाने व डराने के उद्देश्य से रुपये, शराब व असलहों की तस्करी आम बात है। जिसके लिए लोग लक्जरी वाहन या फिर रेलवे को सबसे मुफीद मानते हैं। ऐसे में राजकीय रेलवे पुलिस भी सतर्कता बरत रही है। इसी क्रम में मंगलवार की रात GRP Inspector सुरेश सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिसबल के साथ उपरोक्त जगहों पर चेकिंग की गई। अचानक इतनी संख्या में पुलिस बल को देख कर पहले तो यात्रियों के मन में अनहोनी की आशंका होने लगी। जब जांच के दौरान उन्हें सुरक्षा बल द्वारा बताया गया कि यह जांच अभियान है। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।