Young Writer, डीडीयू नगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के मद्देनजर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों का जांच पड़ताल किया गया। जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज , पार्सल और सभी प्लेटफॉर्म पर जांच किया गया। जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने यात्रियों से कहा कि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत जीआरपी को दें। इस दौरान एस आई संदीप राय, जितेन्द्र मौर्य, भगवान राम आदि पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।