36.8 C
Chandauli
Thursday, July 24, 2025

Buy now

Railway News : बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले किसी ट्रेन में आरक्षित सीट नहीं!

- Advertisement -

Young Writer, DDU Nagar: रेलवे के 25 प्रतिशत सीट से अधिक वोटिंग टिकट जारी न करने की नीति का असर द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन के इच्छुक भक्तों पर दिख रहा है। झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ धाम, मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर धाम, ओंकारश्वर, गुजरात के सोमनाथ, नागेश्वर महादेव और तमिलनाडु के रामेश्वरम जाने के लिए ट्रेनों में नो रूम बता रहा है। इससे शिव भक्तों को परेशानी हो रही है।

सावन माह में पूर्वांचल के लोग वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम और झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैजनाथ धाम कांवड़ लेकर जल चढ़ाने के लिए जाते हैं। बैजनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए बिहार के सुल्तानगंज से जल उठाते हैं। सावन माह की शुरूआत हो चुकी है। नौ अगस्त को रक्षा बंधन पर इसकी समाप्ति होगी। डीडीयू स्टेशन से सुल्तानगंज जाने वाली ट्रेनों में तीन अगस्त तक सीट उपलब्ध नहीं है। इसी तरह सीधे बैजनाथ धाम जाने के लिए लोग जसीडीह स्टेशन पर उतरते हैं। यहां जाने के लिए तीन अगस्त को वंदे भारत को छोड़ कर अन्य सभी ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है। वहीं महाकाल और ओंकारेश्वर दर्शन के दर्शन के लिए उज्जैन जाने वली ट्रेन का भी यही हाल है।

डीडीयू स्टेशन से शिप्रा एक्सप्रेस में सीट रिग्रेट है। रामेश्वरम जाने के लिए डीडीयू स्टेशन से डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। वाराणसी से रामेश्वरम जाने वाली बनारस रामेश्वरम एक्सप्रेस के स्लीपर में तीन अगस्त को 45, थर्ड एसी में 18 वेटिंग है। डीडीयू से चेन्नई और यहां से रामेश्वरम जाया जा सकता है। चेन्नई जाने के लिए गया चेन्नई में स्लीपर में बीस, संघमित्रा एक्सप्रेस के स्लीपर में नौ, थर्ड एसी में दस नंबर वेटिंग है। इसी तरह द्वारिका में नागेश्वरनाथ मंदिर है। यहां दर्शन को जाने के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन से ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस है। इसमें भी पांच अगस्त को स्लीपर में 23 वेटिंग है जकि थर्ड एसी रिग्रेट है।  

सुल्तानगंज जाने के लिए तीन अगस्त को गरीबरथ एक्सप्रेस में 13, लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस के स्लीपर में रिग्रेट, थर्ड एसी में पांच, ब्रह्मपुत्र मेल के स्लीपर में 11, थर्ड एसी में नौ, फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर में 15, थर्ड एसी में 27, सेकेंड एसी में रिग्रेट, विक्रमशिला एक्सप्रेस के स्लीपर में 11, थर्ड एसी में आठ, नार्थईस्ट एक्सप्रेस के स्लीपर, थर्डएसी और सेकेंड एसी में रिग्रेट, सीमांचल एक्सप्रेस के स्लीपर में 16, थर्ड एसी में रिग्रेट है। इसी तरह उज्जैन जाने के लिए तीन अगस्त को शिप्रा एक्सप्रेस के स्लीपर और थर्ड एसी में सीट रिग्रेट है। इस बाबत मंडल के डीसीएम व जनसंपर्क अधिकारी विश्वनाथ ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। किसी रूट पर अधिक भीड़ है। इसकी समीक्षा की जाती है। इसके आधार पर ट्रेन चलाई जाती है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights