26.4 C
Chandauli
Friday, August 8, 2025

Buy now

Railway News: दुर्गावती स्टेशन का DRM DDU Nagar ने किया निरीक्षण

- Advertisement -

ट्रैक के रखरखाव में लगी आधुनिक मशीनों की देखी कार्य प्रणाली

Young Writer, डीडीयू नगर। स्थानीय रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने बुधवार को दुर्गावती रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीडीयू स्टेशन से निरीक्षण यान से दुर्गावती स्टेशन पहुंचे। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निरीक्षण के दौरान पूरे स्टेशन परिसर में चल रहे विकास कार्यों, संरक्षा उपायों और यात्रियों की सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति देखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने ट्रैक हेतु नए बैलेस्ट की अनलोडिंग की प्रक्रिया को देखा और ट्रैक रखरखाव में प्रयुक्त आधुनिक मशीनों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो प्रमुख मशीनों कृ बैलास्ट क्लीनिंग मशीन और टैपिंग मशीन कृ का निरीक्षण किया।बैलास्ट क्लीनिंग मशीन पुराने और गंदे बैलास्ट (गिट्टी) को साफ करती है। जिससे जल निकासी बेहतर होती है और ट्रैक की संरक्षा में सुधार होता है। टैपिंग मशीन ट्रैक के नीचे बैलेस्ट को सघन करती है।जिससे ट्रैक की मजबूती और स्थायित्व बना रहता है। ये मशीनें रेलवे में ट्रैक संरक्षा और रखरखाव के लिए अत्यंत आवश्यक व महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा श्री मीना ने ट्रैक की स्थिति का ट्रॉली से निरीक्षण किया। साथ ही ट्रैक पर संरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण पॉइंट एवं क्रॉसिंग, स्विच एक्सपेंशन ज्वाइंट की स्थिति व कार्यप्रणाली को देखा गया।

डीआरएम ने स्टेशन पर कार्यालयों में कार्य प्रणाली तथा विकास कार्य के दौरान सुचारू ट्रेन संचालन एवं यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन पर उनका सुगम आवागमन बनाए रखने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा तैनात रेल कर्मियों का उत्तम व्यवस्था बनाए रखने हेतु उत्साहवर्धन किया गया।इस दौरान वरीय मंडल अभियंता समन्वय सूरज कुमार, वरीय मंडल अभियंता श्रीमती स्वाति राज, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक केशव आनंद सहित संबंधित अन्य अधिकारी व कार्यरत रेलकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights