Young Writer, डीडीयू नगर। टिकट चेकिंग अभियान में मंडल वाणिज्य प्रबंधक और वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में टीम बुधवार को स्टेशन पर उतरी। मंगलवार को डीडीयू स्टेशन और ट्रेनों में चले मेगा अभियान में 1850 बेटिकट यात्री पकड़े गए। इनसे 11 लाख रुपये वसूले गए। दो माह में पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न मंडलों में पांच लाख से अधिक बेटिकट यात्री पकडे गए। इनसे लगभग 32 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया।
रेल प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी यात्री बिना टिकट यात्रा करने से बाज नहीं आ रहे है। विशेष कर ईएमयू, इंटरसिटी ट्रेनों में यात्री बेटिकट यात्रा कर रहे हैं। वहीं कुछ यात्री साधारण श्रेणी का टिकट लेकर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करते हैं, जिससे पहले से रिजर्वेशन कराए यात्रियों को दिक्कत होती है। इसी को देखते हुए मंगलवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन के नेतृत्व में डीडीयू स्टेशन के साथ ट्रेनों में जांच अभियान चलाया गया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर डीसीएम दीपक कुमार की देख रेख में जांच पड़ताल किया गया। देर रात चले अभियान में 1850 बेटिकट यात्री पकड़े गए। इनसे जुर्माने के रूप में 11 लाख रुपये वसूले गए। इस बाबत मंडल जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मेगा टिकट चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।