Young Writer, डीडीयू नगर। सामाजिक कार्यों में अग्रणी श्री सेवा सामाजिक संस्था द्वारा सोमवार को सट्टी बाजार में चिलचिलाती धूप में सड़क किनारे पटरी पर बैठकर सब्जी, फल आदि बेचने वाले गरीब, असहाय व्यक्तियों को धूप से बचाव हेतु 31 छातों का वितरण जरुरतमंदों में किया गया।
संस्था के संस्थापक सतीश जिंदल ने कहा कि वास्तविक जरुरतमंदों का हर प्रकार से सहयोग संस्था द्वारा किया जाता है। बनारस और डीडीयू नगर केे 75 मित्रों को इस संस्था में जोड़ा हुआ है और सभी लगातार अपना भरपूर सहयोग संस्था को देते आ रहे हैं और वास्तविक जरुरतमंदों का सहयोग हमारी संस्था द्वारा पिछले 4 वर्षों से किसी न किसी रूप मे प्रतिदिन किया जा रहा है। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना भगवान की सेवा के समान है जब किसी व्यक्ति को सख्त जरूरत होती है तो उस जरूरतमंद व्यक्ति की हर मदद संभव करनी चाहिए दया और सहानुभूति ही मानवता है और मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। इस अवसर पर संजय राय, आशाराम यादव, आलोक सिंह, शिव शंकर लाला, सुरेंद्र टिकमानी उपस्थित रहे।