समय का सदुपयोग कर जीवन को बनाए सफल व सार्थक : श्वेता कानूडिया
Young Writer, चंदौली। जनपद के दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय में 21 मई को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि राजेश कुमार पांडेय (एसोसिएट प्रोफेसर, मैथमेटिकल साइंस आईआईटी बीएचयू), कुमारी शैल्या वर्मा ( रिसर्च स्कॉलर एनसीबीएस बैंगलोर) और कैप्टन अक्षय आकाश ( इंडियन आर्मी) द्वारा तुलसी वेदी पर दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों को निदेशक श्वेता कानूडिया, विद्यालय के सेक्रेटरी यदुराज कानूडिया और प्रधानाचार्य सीके पालित के द्वारा गुलदस्ता और अंगवस्त्रम भेंट कर उनका स्वागत किया गया। पुरस्कार सम्मान समारोह में दसवीं की परीक्षा में सर्वाेत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृत हुए। जिनमें चंदौली जिले के प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने शशांक कुमार मौर्य ( 98.4) तथा द्वितीय स्थान पर उज्मा फ़राज़ (98.2) और तृतीय स्थान अमित कुमार सिंह ( 97.8) के साथ ही 90 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं पुरस्कृत भी हुए। जिनमें अपेक्षा सिंह, अंजली आर्या, आयशा, जागृति कुमारी, सुप्रिया विश्वकर्मा, आदेश आनंद, सोनम यादव, उत्कर्ष सिंह, अवनी सिंह , प्रियांशी यादव , ख्याति मौर्या, आदर्श पाल, कात्यायनी, प्रग्यभा और श्रुति कुमारी सहित 49 विद्यार्थी सम्मानित हुए। सभी छात्रों को मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा शशांक कुमार मौर्य को नकद धनराशि से भी पुरस्कृत किया गया।

विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनकी मेहनत, लगन व संकल्प के आधार पर यह उपलब्धि मिली है जिसका प्रयोग वह एक बेहतर समाज के निर्माण में करें।
Sunbeam School Mughalsarai की निदेशक श्वेता कानूडिया ने कहा कि समय बहुत बहुमूल्य होता है, जिसका सदुपयोग करना ही हमारे जीवन को सफल एवं सार्थक बनाएगा। आज लोगों की उम्मीद देश के युवाओं से है, उन्होंने युवाओं को अहम संदेश देते हुए कहा कि आप हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करें, अपना हर पल हर क्षण अपने सपनों को समर्पित करें एवं अपने लक्ष्य पर केंद्रित करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सीके पालित ने कहा कि छात्रों को सम्मानित करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यही छात्र आने वाले समय में अपने जिले, प्रदेश और देश के विकास में अपना अहम योगदान निभाएंगे। कहा कि मेहनत कर शिखर पर पहुंचने वाले लोगों के साथ परिवार, रिश्तेदारों एवं समाज का नाम जुड़ जाता है। इसके साथ ही उन्होंने समारोह में आए हुए अतिथियों और अभिभावकों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की डीन व उपप्रधानाचार्य स्मृति खन्ना, उपप्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह, एचआरडी हेड श्रुति अग्रवाल उपस्थित रहे। समय का सदुपयोग कर जीवन को बनाए सफल व सार्थक