उप्र में रेल विकास के लिए 19 हजार 858 करोड रुपए आवंटित
डीडीयू नगर। उत्तर प्रदेश में रेलवे ट्रैक पर कवच इंस्टालेशन का काम तेजी से चल रहा है। वर्तमान में 4800 किमी रेल रूट पर इसका इंस्टालेशन किया जा चुका है। ये बातें सोमवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल बजट की जानकारी देते हुए कही। वे दिल्ली से वीडियो लिंक के माध्यम से डीडीयू रेल मंडल कार्यालय के सभागार में मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने यूपी के लिए बजट आवंटन के बारे में जानकादी देते हुए कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश में रेल विकास के लिए 19 हजार 858 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं। प्रदेश में लगभग 1 लाख 4 हजार करोड रुपए लागत के रेल विकास पर कार्य चल रहा है। इससे 157 अमृत स्टेशन का विकास, रेलवे लाइन का दोहरी और तिहरी करण किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश में 14 वंदे भारत चल रही है और अमृत भारत ट्रेने भी डीडीयू स्टेशन से होकर गुजरती है। कहा कि बजट में किए गए प्रावधानों से इन प्रदेशों के डीडीयू मंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में रेल विकास को और गति मिलेगी। इसके पूर्व बिहार को मिले बजट की जानकारी दी। कहा कि नए वित्तीय वर्ष के लिए 10 हजार 66 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर डीआरएम राजेश गुप्ता, एडीआरएम दिलीप कुमार, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक मोहम्मद इकबाल, डीएफएम राहुल राज, सीनियर डीईएन क्वार्डिनेशन सुरज कुमार आदि वरीय मंडल के अधिकारी मौजूद रहे।