Young Writer, DDU Nagar: डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के एकाउंट सेक्शन में लेखाधिकारी के पद पर तैनात निशांत राज कृष्ण मंगलवार की रात लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी निशांत राज का पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। वहीं लेखाधिकारी के गायब होने की सूचना से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन के बाद बुधवार की दोपहर में लेखाधिकारी वाराणसी के नमो घाट पर मिले। लेखाधिकारी के लापता होने और बरामद होने को लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
स्थानीय मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का एकाउंट विभाग हमेशा चर्चा में रहता है। मूल रूप में पटना के अनीसाबाद के रहने वाले निशांत राज कृष्ण एकाउंट विभाग के लेखाधिकारी पद पर तैनात हैं।जो नगर के मानस नगर के क्वार्टर संख्या 1394 ए में परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की रात नौ बजे निशांत घर से टहलने के लिए निकले और फिर वापस नहीं लौटे। काफी देर तक निशांत के घर न लौटने पर पारिवारिक जनों को चिंता होने लगी।जो खोजबीन शुरू कर दी। कहीं पता न चलने पर देर रात थानें में निशांत के गुमशुदगी की तहरीर दी गई। रेलवे के अधिकारी के लापता होने की सूचना से पुलिस भी सतर्क हो गई।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने गुमशुदा की तलाश शुरू कर दिया।जगह जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। खोजबीन के बाद बुधवार की दोपहर में 14.30 बजे लेखाधिकारी वाराणसी के नमो घाट से बरामद हुआ। इस बाबत पुलिस के पूछताछ में निशांत ने बताया कि वे परेशान चल रहे थे। मानसिक शांति के लिए बिना किसी को बताए वाराणसी नमो घाट पहुंच गए।