Young Writer, डीडीयू नगर। नगर के जीटी रोड स्थित अखबार सेंटर के पास सोमवार की सुबह दो सांड आपस में भिड़ गए‚ जिससे अखबार वितरक व राहगीर इधर उधर भाग कर जान बचाए।काफी संख्या में अखबार के साथ वितरकों का बाइक, स्कूटी और साइकिल व अग्रवाल फैंसी स्टोर के शटर का शीशा टूट गया । भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सोनू किन्नर व अधिशासी अधिकारी से मांग किया की सांडों को पकड़ा जाए व जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिया जाए।