पिता संस्था ने नगर पालिका कार्यालय में धूल रखकर चढाया माला फूल
Young Writer, डीडीयू नगर। ‘पिता’ संस्था ने रविवार को चंधासी में उड़ती धूल की समस्या को लेकर धरना दिया। इसके बाद संस्था के सदस्यों ने धूल को झाड़ू लेकर साफ किया। तत्पश्चात् धूल को नगरपालिका कार्यालय ले जाकर फूलमाला चढ़ाकर नगर पालिका को अर्पित करके अपना विरोध प्रदर्शित किया। साथ ही इस समस्या का निदान करने के लिए नगर पालिका को उसके कर्तव्य बोध का भी स्मरण कराया।
गौरतलब है कि चंधासी में वर्षों से धूल का गुबार उठ रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा इसकी तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूर्व विधायक साधना सिंह ने फलाईओभर बनाने का आश्वासन दे स्थानीय लोगों को वैचारिक राहत तो दिया लेकिन व्यवहारिक में धूल, जाम व प्रदूषण की समस्या यथावत बनी रही। विधायक रमेश जायसवाल के चुने जाने पर उम्मीद थी कि एक सकारात्मक बदलाव होगा, परंतु जिलाधिकारी से वार्ता और चर्चा के बावजूद भी समाधान पर कोई ठोस पहल नहीं हुई, जिससे जनता निराश है। अधिकारी, मंत्री व विधायक इसी रास्ते से अपनी बंद गाड़ियों से गुजर जाते हैं। बाइक, साइकिल सवार व पैदल राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को चंधासी की धूल बीमार बना रही है और आसपास के कालोनियों में भी धूल के कारण काफी प्रदूषण रहता है। इसके विरोध में पिता संस्था ने एक बड़ा आंदोलन किया। संरक्षक चंद्र भूषण मिश्रा कौशिक ने कहा कि हम जिंदा कौमें हैं, चंधासी की इतनी धूल हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को नगर पालिका बट्टा लगा रहा है, चंधासी धूल मुक्त हो, यह हमारा लक्ष्य है और इसे हम किसी भी कीमत पर प्राप्त करके रहेंगे। अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि चन्धासी एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी है, यहां वर्षों से धूल उड़ रही है जो आने जाने वाले लोगों को बीमार कर रही है। संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान नगर के जन जन की मांग हैं। जो चंधासी अरबों का राजस्व देता है, वहां पर सफाई नाम की कोई चीज नहीं है, धूल का गुबार उड़ रहा है। इसका जल्द स्थाई समाधान ढूंढा जाए, नहीं तो हम किसी भी कीमत पर इस धुल को साफ करवाएंगे और हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर राजेश गुप्ता कुलविंदर सिंह, प्रवीण भाई, अमित महलका, श्वेता सिद्धिदात्री महेश नारायण., गोपाल, राजेश अग्रहरी, रीना, ऊषा यादव, तथागत अधिकारी, बिजेन्दर जी, रोहित सचदेवा, मुन्ना दादा, मोहन चाचा, शमीम, सैफ, राजेश गुप्ता विजय गुप्ता, दिनेश शर्मा, प्रकाश चौरसिया आदि लोग शामिल रहे।