आरोप मारपीट करने वाले भाजपाइयों के खिलाफ नहीं की कार्यवाही‚ कांग्रेसियों के साथ किया अभद्र आचरण
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सीओ के स्थानान्तरण नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी
Young Writer, चंदौली। कांग्रेसियों का एक दल शनिवार को जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिला। इस दौरान कांग्रेसियों ने मुगलसराय सीओ अनिरूद्ध सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि नगर निकाय चुनाव के दौरान अनिरूद्ध सिंह ने बिना वजह शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता को गालियां दी। इतना ही नहीं सीओ मुगलसराय के निर्देश पर कांग्रेस के बूथ एजेंटों से मतदाता सूची छीन ली गई, जो निर्वाचन नियमों के विरूद्ध है। साथ ही फर्जी वोट डालने वाले दो लोगों को भी अनिरूद्ध सिंह की सह पर छोड़ा गया। आरोप गलाया कि सीओ मुगलसराय ने निर्वाचन के दौरान निर्वाचन को प्रभावित करने का काम किया है। मांग किया कि सीओ अनिरूद्ध सिंह के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए।

इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि मतदान तिथि चार मई को पीडीडीयू नगर के काली महाल, वार्ड नंबर-13 में शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता की पत्नी सरस्वती देवी कांग्रेस की सभासद हैं। उक्त तिथि को वहां कांग्रेस के बूथ एजेंटों से मतदाता सूची छीन लिया गया था। वहीं फर्जी वोट डालने वाले जिन दो लोगों को पकड़ा गया, पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। यह सबकुछ सीओ अनिरूद्ध सिंह की मौजूदगी और सह पर हुआ, जिसकी सूचना उसी वक्त उच्चाधिकारियों को दी गयी। बताया कि एक बीमार व वृद्ध मतदाता जिसकी उम्र 70 वर्ष थी पोलिंग बूथ पर वोट दिलवाने के लिए जो गाड़ी बूथ पर जा रही है उसके चाल को भाजपा चेयरमैन पद के उम्मीदवार के पुत्र अशोक सोनकर व भाजपा सभासद पुत्र जितेंद्र गुप्ता के द्वारा मारपीट की गई। तत्काल सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस घटना के बाद सीओ अनिरूद्ध सिंह बेवजह बिना कोई कारण बताए गंदी-गंदी गालियां देते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामजी गुप्ता को कालर पकड़कर घसीटते हुए पुलिस वाहन में बैठा दिया।

आरोप लगाया कि भाजपा के जिन लोगों ने मारपीट की, उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिन्होंने मारपीट नहीं की उसे 107/116 में पुलिस ने चालान कर दिया। यह घटना बताती है कि पुलिस ने अनिरूद्ध सिंह के नेतृत्व में पक्षपात किया। कहा कि सीओ मुगलसराय भाजपा नेताओं के सह पर उनकी साजिश में आकर कांग्रेस के खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही को अंजाम दिया है। चेताया कि सीओ अनिरूद्ध सिंह को यदि नहीं हटाया गया तो कांग्रेस धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। इस दौरान मधु राय, आनंद शुक्ला, रामजी गुप्ता, सतीश बिंद, गंगा प्रसाद, राहुल सिंह, प्रदीप मिश्रा, बृजेश गुप्ता, मुगलसराय चेयरमैन प्रत्याशी पति टोनी खरवार, श्रीकांत पाठक, निहाल अख्तर बाबू, इंद्रजीत मिश्रा, विजय गुप्ता, राजू कुमार, धरम कुमार आदि मौजूद रहे।