चेताया नहीं सुधरी ग्रामीण इलाकों की बिजली तो होगा बड़ा आंदोलन
Young Writer, चंदौली। जनपद के ग्रामीण इलाकों में हो रही भीषण रात्रि कटौती से आमजन बेहाल है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग की उदासीनता के कारण धीरे-धीरे जन आक्रोश अब आंदोलन का रूख अख्तियार करता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से सटे गांव के लोगों ने अघोषित रात्रि कटौती से आजिज आकर बिछियां धरनास्थल पर धरना दिया। इस दौरान बिजली विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए।
अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के विपरीत इन दिनों गांवों में पांच ही बिजली आपूर्ति हो रही है। बिजली आपूर्ति के मामले में ग्रामीण इलाके के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। मुख्यालय, शहरी इलाकों व औद्योगिक क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली सप्लाई हो रही है, लेकिन गांवों में रहने वाले लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। इससे गर्मी के दिनों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। बिजली न होने से गर्मी में पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। लोगों की रात की नींद ना पूरी होने से उनकी दिनचर्या व सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। कांग्रेस नेता मधु राय ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। सूबे के ऊर्जा मंत्री दावा धरातल पर नहीं दिखाई देता है। सरकार अफसरों पर लगाम लगाने में विफल है। इसके चलते गांवों में लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है। चेताया कि यदि ग्रामीण इलाकों की बिजली व्यवस्था तत्काल नहीं सुधरी तो ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे। इस मौके पर रामाश्रय, बृजेश सिंह, आरपी सिंह, बबलू सिंह, सोनू सिंह, राजेश मौर्य, प्रदीप यादव, बलवंत, मुन्नी, श्रीपति, वीरेंद्र सिंह रहे।