Young Writer, नौगढ़। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जयमोहनी वन रेंज में स्थित वनकर्मी आवासीय परिसर इन दिनों अतिक्रमणकारियों की मनमानी से पशुओं का तबेला में तब्दील हो गया। जिसको मुक्त कराने के लिए क्षेत्र के समाजसेवी बलिराम सिंह उर्फ गोंविद सिंह ने उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल कर जंगल की सुरक्षा व जंगलो में आरक्षित वनभुमि पर लगें अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए अदालत दरवाजा खटखटाया है।
इस दौरान समाजसेवी गोबिंद सिंह ने बताया कि वन विभाग के पूर्व कार्यालय पर कई वर्षो से अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। जिसमें लोगों द्वारा गाय व भैंस बाधकर तबेले में तब्दील कर दिया गया है। लेकिन बावजूद इसके वन अधिकारी मौन शाधे हुए है। आधिेकारियों से सुनवाई नही होने पर अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल किया गया है। यही नही क्षेत्र के दर्जनो गांव चोरमरवा नाला सेमरिया लोहसनिया सहित अन्य जगहो पर प्लांटेशन किये गए पौधो को काटकर दबंग अतिक्रमणकारी जमीनों पर आबाद है। जिससे पर्यावरण को लेकर काफी नुकशान है। लेकिन पर्यावरण के अधिकारी अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। इसे दिन पर दिन दबंग अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है। पर्यावारण सुरक्षा के लिए अब उन्होंने न्यायालय सरण ली है।