केंद्र बंद होने के कारण घंटों करना पड़ा इंतजार, नहीं हुआ टीकाकरण
Young Writer, नौगढ़। प्रशासन के काफी कवायदों के बाद भी आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में लापरवाही बरती जा रही है। क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्र प्रशासनिक सख्ती के बाद भी लगातार बंद चल रहे हैं। जिससे इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित नौनिहालों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जिससे नौनिहालों कुपोषितों बच्चों किशोरियों व धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सलाह व उपचार करने के लिए मौके पर पहुंच रही स्वास्थ्य विभाग की टीम को घंटों इंतजार के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का कोई सहयोग नहीं मिल पाने से बच्चों की नाकाफी मौजूदगी होने पर वापस हो जाना पड़ जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ की आरबीएस के टीम प्रभारी डा.अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र जयमोहनी-4 पर पहुंच कर घंटों पेड़ के नीचे खड़ा होकर घंटों इंतजार किया। बावजूद इस आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन्द्रावती देवी व सहायिका सोनमती भी मोबाइल स्वीच आफ कर अपने कर्तब्यों व दायित्वों से बेफिक्र रही, जिससे टीकाकरण कार्य नहीं हो पाया। आरबीएस टीम प्रभारी डा.अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को आंगनबाड़ी केन्द्र जयमोहनी-4 में नामांकित 123 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करके आवश्यक सलाह व दवा उपचार किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित था। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला। इससे टीम को घंटों इंतजार करने के बाद वापस होना पड़ा। आरबीएस के टीम मे डा.दिनेश कुमार कन्नौजिया, एएनम किरन आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।