बिछियां गांव स्थित डीपीआरओ कार्यालय से चंद कदम दूर स्थित गली का हाल
Young Writer, चंदौली। जनपद की कई ग्राम पंचायतें गंदगी की चपेट में है। इसमें से एक है जिला मुख्यालय स्थित बिछियां कला गांव। जहां खुद जिला पंचायत राज कार्यालय स्थित है। इसके अलावा अन् कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय स्थापित हैं। बावजूद इसके डीपीआरओ कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित बिछियां गांव की एक गली, नाली के बदबूदार गंदे पानी से लबालब भरी है, जिससे उठने वाली दुर्गंध से उक्त गली में निवासरत परिवारों का जीना मुहाल हो गया है। साथ ही मौसम बदलने के बाद मच्छरों का प्रकोप एकाएक बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने गली के साथ-साथ नाली निर्माण की आवश्यकता जताई है, ताकि गली में जमा होने वाला घरों का गंदे पानी की निकासी हो सके।

इस बाबत अशफाक हैदर बताते हैं कि बिछियां गांव से होकर गुजरे मुख्य सड़क पर ओवरलोड वाहनों की अधिक आवाजाही से मुख्य सड़क से सटी नाली पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है, जिससे उससे जुड़ी नालियों का पानी का निकास पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे नाली का पानी गलियों में भर जा रहा है। स्थिति यह है कि खुद के पैसे खर्च कर गली में राबिस व मिट्टी डाली गयी है, ताकि कम से कम घरों तक आने-जाने का रास्ता मिल सके। बताया कि गली पहले से ही काफी सकरी है। ऐसे में गंदे पानी के जमाव से दुश्वारियां काफी बढ़ गयी है। बच्चों और बड़े-बुजुर्गों के गिरकर चोटिल होने की कई घटनाएं हो गयी हैं। गंदे पानी का अधिक दिनों से जमाव होने के कारण उससे दुर्गन्ध उठ रहा है। साथ ही उसमें कीड़े पड़ गए है, जिससे तमाम तरह की संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। अभिषेक कुमार ने बताया कि गली व नाली निर्माण के लिए जिला पंचायत कार्यालय को शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई। इतना ही नहीं नालियों की सफाई का कार्य भी दो-दो महीने तक नहीं हो पाता है, जिससे स्थिति काफी नारकीय हो गयी है। वर्तमान में दुर्गंध, गंदगी व मच्छरों के आतंक से हम सभी का जीना मुहाल हो गया है। ऐसे में यदि जल्द ही गली के साथ-साथ नाली का निर्माण नहीं हुआ तो आसपास के लोग डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों की जद में आ जाएंगे, क्योंकि इन दिनों मच्छरों के प्रकोप के कारण रात के साथ-साथ दिन में जीना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में एडीओ पंचायत सदर ब्रजेश सिंह ने बताया कि बिछियां गांव का मुख्य मार्ग किनारे स्थित नालियां पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, जिससे जल निकासी की समस्या पैदा हो गयी है। बताया कि बिछियां गांव में सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। ऐसे में जब तक मकानों के ध्वस्तीकरण व सड़क चौड़ीकरण का कार्य मुकम्मल नहीं हो जाता। किसी तरह का निर्माण करा पाना संभव नहीं है। बताया कि सोमवार को सफाई कर्मियों को भेजकर जल जमाव वाले गली व नाली की सफाई करा दी जाएगी। साथ ही नियमित रूप से उक्त गली व नाली की सफाई कराया जाएगा, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण होते ही नाली व गली का काम पूरा कर दिया जाएगा।