डीएम से मुलाकात कर न्यायालय निर्माण को गति देने की मांग
Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को बार सभागार में अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जनपद न्यायालय भवन निर्माण में शासन-प्रशासन द्वारा की जा रही हीलाहवाली पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष ने कहा कि जनपद का सृजन वर्ष 1997 से हुआ हैं तथा सेशन खण्ड की स्थापना वर्ष 1998-99 से की गयी है जिसके 25 वर्ष बाद भी आज तक दीवानी न्यायालय भवन का निर्माण नहीं हो सका है जिसकी वजह से वादकारियों, अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारीगण को कठिन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है तथा त्वरित न्याय प्रदान करने में कही न कही से कठिनाई आ रही है।
न्यायिक अधिकारीगण का आवास भी जनपद मुख्यालय पर आज तक नहीं बन सका है और मजबूरन अधिकारीगण कस्बा मुगलसराय में प्राइवेट कमरों में किराए पर रहते हैं तथा उन्हें आने जाने में भी काफी कठिनाई होती ही। बार एसोसिएशन कचहरी निर्माण की आवाज विभिन्न माध्यमों से शासन-प्रशासन व उच्च न्यायालय से पहुंचाने का काम करते हैं। पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि चंदौली में मोटर साइकिल पार्किंग न होने की वजह से कई अधिवक्ताओं व वादकारियं की गाडियां चोरी हो रही है। कचहरी के सामने सड़क पर गाड़ी खड़ा करने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। धरना-प्रदर्शन आन्दोलन के बाद न्यायालय भवन हेतु चिन्हित जमीन का अधिग्रहण हो चुका है तथा खतौनी भी जिला जज का नाम चढ़ चुका है। महामंत्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि माडल कोर्ट भवन बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की जा चुकी है, किन्तु शासन द्वारा नक्शा पास करने में विलम्ब किया जा रहा है। अनिल कुमार सिंह ने मांग किया कि अविलम्ब एक सप्ताह के भीतर शासन-प्रशासन अपने स्तर से पहल करके दीवानी न्यायालय भवन हेतु लंबित नक्शा पास कराए, ताकि न्यायालय भवन का निर्माण त्वरित गति से शुरू किया जा सके। अविलम्ब अधिवक्तागण व वादकारीगण की मोटर साइकिल खड़ा करने के लिए पार्किंग बनवाया जाय। कचहरी परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। न्यायिक अधिकारीगण का आवास मुख्यालय पर अविलम्ब बनवाया जाय। नगर पंचायत चन्दौली को नगर पालिका घोषित करवाया जाय। जनपद मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यालय व रोडवेज डेपो व स्टैंड का अविलम्ब निर्माण कराया जाय। इस मौके राजेश मिश्रा, सुल्तान अहमद, राकेश रत्न तिवारी, अमरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।