Young Writer, चंदौली। चंदौली जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में पेयजल के लिए स्थापित आरओ मशीन खराब है। इस कारण मरीजों व उनके तीमारदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों व तिमारदारों के साथ जिला अस्पताल में निवासरत कर्मचारियों को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों व उनके तीमादारों को बाहर से पानी खरीदना पा रहा है‚ जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
विदित हो कि जिला अस्पताल परिसर में लगा आरओ मशीन पिछले एक हफ्ते से खराब है। लेकिन जिम्मेदारजन उसकी सुध नहीं ले रहे हैं। इससे मरीजों के लिए उनको तीमादारों को बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है। ऐसे में गरीब मरीज के परिजन परेशान हो रहे है। इस दौरान लाेगों ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में पेयजल के साथ दो हैंडपंप है लेकिन वो भी सालों से खराब है। लेकिन अभी तक उसको रिपेयर नहीं किया गया है। अब ऐसे में मरीजों और उनके तिमादारो को पानी के लिए कठिनाइयां झेलना पड़ रहा है‚ लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी या जिला अस्पताल का कर्मचारी इसकी सुध लेने के लिए नहीं आया है। हफ्तों से आरओ मशीन खराब होने से लोगों को पानी पीने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। जिसको लेकर मरीजों व तीमादारों में रोष व्यप्त है। स्थिति यह है कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों‚ कार्यरत कर्मचारियों के साथ-साथ ओपीडी में दवा–ईलाज के लिए आने वाले लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए अस्पताल परिसर से बाहर जाना पड़ता है। ठंड का माैसम होने से लोगों को थोड़ी बहुत राहत है‚ अन्यथा लोगों की दुश्वारियां कई गुना बढ़ जाती है। अब देखना यह है कि जिला अस्पताल प्रशासन कब उक्त आरओ का मरम्मत कराकर उसे क्रियाशील करा पाते हैं‚ जिससे लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके।