Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के बनौली कला से श्रीकंठपुर, सलेमपुर, अकोढ़ा कला व बिंदुपरवां को मिश्रपुरा से जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। बनौली कला गांव के दलित बस्ती पास सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गयी है। ऐसे में बारिश होने से वहां कीचड़ व पानी जमा हो जाता है, जिस कारण आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इससे नाराज होकर शनिवार को ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान अरविंद प्रधान के साथ प्रदर्शन किया और सड़क मरम्मत की मांग की।
इस दौरान अरविंद पासवान ने कहा कि बनौली से मिश्रपुरा तक जाने वाली सड़क बनौली कला गांव में दलित बस्ती के पास जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है। उक्त स्थान पर सड़क पर गंदा पानी व कीचड़ लगा हुआ है, जिससे होकर लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है। सबसे दयनीय स्थिति बरसात के बाद हो जाती है। उक्त सड़क का निर्माण काफी पहले हो गया था, लेकिन मरम्मत के अभाव में उक्त सड़क क्षतिग्रस्त होती चली गयी। वर्तमान पर सड़क लोगों के लिए खतरे का सबब बन गयी है।
कहा कि सड़क मरम्मत के लिए कई बार विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं हुई। आरोप लगाया कि उक्त सड़क से दलित बस्ती के लोगों का आना-जाना होता है और यही रास्ता आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी है। बावजूद इसके सड़क मरम्मत कार्य में अनदेखी की जा रही है, जो ठीक नहीं है। जिम्मेदार विभाग जल्द क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करें, अन्यथा ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर लालू भारती, धर्मेन्द्र, मिंटू, विजय करन, राजा, बृजेश, पप्पू, नरेन्द्र, पवन कुमार, विनय आदि उपस्थित रहे।

