31.7 C
Chandauli
Wednesday, October 22, 2025

Buy now

दुश्वारीः चंदौली में नाले की सफाई के बाद मलबे को सड़क पर छोड़ा

- Advertisement -

दुर्गंध व गंदगी से पटरी व्यापारी व राहगीरों को परेशानी

Young Writer, चंदौली। नगर के सर्विस रोड किनारे इन दिनों नारकीय स्थिति कायम है। सर्विस रोड से सटे नाले की साफ-सफाई से निकले सिल्ट को सड़क किनारे पटरियों पर छोड़ दिया गया है, जिससे उठती दुर्गंध व कीचड़ से लोगों का जीना दूभर हो गया। वहीं जगह-जगह सफाई के नाम पर नाले के उपरी हिस्से को तोड़कर मलबे को वहीं छोड़ दिया गया। इससे न केवल सब्जी मंडी के दुकानदारों को दिक्कत हो रही है, बल्कि कचहरी पुलिया के समक्ष सर्विस रोड पर नाबदान का पानी है। इसे लेकर राहगीरों, व्यापारियों व स्थानी लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
विदित हो कि गत दिनों कचहरी पुलिया के पास सर्विस रोड पर नाबदान का पानी जमा होने लगा। जिसे देखते हुए नाले की सफाई का कार्य हाइवे प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। अटल सेतू से लगायत चंदौली कचहरी तक जगह-जगह नाले के कवर को तोड़ व उस लगी पटिया को हटाकर उसमें जमा सील्ट को सड़क किनारे निकालकर छोड़ दिया गया है। जिससे कीचड़ व दुर्गंध के कारण आसपास के दुकानदारों व खरीदारों को परेशानी हो रही है। वहीं कुछ स्थानों पर ड्रेन का ऊपरी हिस्सा तोड़ दिए जाने से चौबीसों घंटे दुर्गंध उठ रही है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। सबसे अधिक दिक्कत सब्जी मंडी में देखने को मिल रही है। जहां लोग नाले से निकाले गए मलबे के बीच से होकर सब्जी आदि खरीदने को विवश हैं। दुकानदारों का कहना है कि सफाई के बाद हाइवे प्राधिकरण को मलबा हटा लेना चाहिए था, लेकिन इस कार्य में लापरवाही से नारकीय स्थिति कायम हो गयी है। जिसका खामियाजा सबसे अधिक पटरी व्यापारी व स्थानीय लोग भुगत रहे हैं। व्यापारियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समुचित साफ-सफाई कराने व ड्रेन को ढके जाने की आवश्कयता जताई है।

इस संबंध में एसडीएम सदर अजय मिश्रा ने बताया कि सर्विस रोड किनारे स्थित नाले को ठीक किया जा रहा है। जल्द की समस्या का समाधान हो जाएगा। वहीं ईओ चंदौली शिव कुमार ने बताया कि हाइवे प्राधिकरण की ओर से नाली हेंडओवर करने से पहले उसकी तली को ठीक करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद उसे नगर पंचायत के सुपुर्द किया जाएगा। दूसरी ओर हाइवे प्राधिकरण के अभियंता आरके शर्मा किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते दिखे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights