Young Writer, चंदौली। माधोपुर स्थित मंडी परिसर में मार्केटिंग का क्रय केंद्र बंद होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को किसानों ने हंगामा किया। साथ ही आरोप लगाया कि बिचौलियों के माध्यम से धान की खरीदारी की जा रही है‚ जिससे किसानों का बड़ा नुकसान हो रहा है। अंत में किसानों ने का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर मांगो संबंधित ज्ञापन सौंपा और तत्काल धान खरीदारी कराने की मांग की।
चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो किसान आंदोलन करने के लिए बात होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान किसान गोपाल सिंह ने कहा कि धान बिक्री करने के लिए किसान क्रय केंद्र व पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें बार-बार यही कहकर लौटा दिया जाता है कि अभी आप का टोकन नहीं आया है अभी आपकी धान की खरीदारी नहीं होगी,लेकिन वही बिचौलियों के माध्यम से खरीदारी की जा रही है। यह किसानों के साथ धोखा है। राम नारायण सिंह मंटू ने कहा कि खरीदारी ना होने के कारण 15 दिन से मंडी परिषद के मार्केटिंग क्रय केंद्र पर दौड़ रहा हूं, लेकिन अभी तक धान की खरीदारी हुई उसके बाद भी खरीदारी नहीं की गई जबकि किसान की पूरी खरीदारी करने के बाद ही दूसरे की खरीदारी होनी चाहिए। अंत में किसानों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया और मांग किया कि तत्काल किसानों की खरीदारी की जाए। इस दौरान राहुल सिंह, राम भजन, सारनाथ, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार मौर्या, राम आशीष, राकेश, रामाज्ञा गंगा आदि उपस्थित रहे।