Young Writer, सकलडीहा। ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत केन्द्र और प्रदेश सरकार करोड़ों रूपया खर्च कर प्रत्येक गांवों में लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय बनाया जा रहा है। जिसे ग्रामीणों को खुले में शौच से निजात मिल सके। लेकिन ग्राम सभा द्वारा रख रखाव के अभाव में सामुदायिक शौचालय शोपीश बनकर रह गया है। नागेपुर में लाखों की लागत से बनी सामुदायिक शौचालय पिछले दो माह से बंद होने के कारण टेम्पू स्टैंड में तब्दील होगया है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। उधर विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई का संकेत दिया है।
शासन की ओर से पिछले वर्ष जोर देकर हर गांवों में लाखों रूपये की लागत से सामुदायिक शौचालय बनाये गये है। जिसमें कई शौचालय आज भी रख रखाव और निगरानी के अभाव में अधूरा पड़ा हुआ है। पिछले दो माह से अधिक समय से नागेपुर सामुदायिक शौचालय बंद होने से ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है। सामुदायिक शौचालय की अंदर और बाहर साफ सफाई तो बंद होने के कारण टेम्पू स्टैंड बन गया है। जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। उधर प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव ने बताया कि शौचालय की छत ढ़ालने के कारण बंद था। शीध्र ही साफ सफाई कराकर शुरू कराया जायेगा। उधर, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि सामुदायिक शौचालय बंद होने पर ग्राम सभा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।