Young Writer, चकिया। स्थानीय विकासखंड के मुजफ्फरपुर गांव में नाली निर्माण की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने ग्राम प्रधान के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नाली निर्माण कराने की मांग की चेताया जल्द नाली निर्माण नहीं हुआ तो व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मुजफ्फरपुर गांव की मेन बस्ती के दक्षिणी हिस्से में स्थित पीडब्ल्यूडी के मेन रोड के किनारे बनी नाली पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते बस्ती से निकलने वाला नाली का गन्दा पानी खुले में सड़क पर बह रहा है। बह रहे गंदे पानी से होकर राहगीरों के साथ ही पास ही के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों का प्रतिदिन आवागमन होता है। नाली के पानी से उठ रही दुर्गंध से संक्रामक बीमारियों के पनपने का खतरा भी बढ़ गया हैै। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान अवध नारायण जायसवाल से नाली निर्माण कराने की बात कही गई, लेकिन बजट नहीं होने का रोना रोते हुए ग्राम प्रधान ने अपने कर्तव्यो से पल्ला झाड़ लिया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेताया कि ग्राम प्रधान द्वारा जल्द नाली निर्माण नहीं कराया गया तो बैरिकेडिंग लगाकर मेन रास्ते को ही बंद कर दिया जाएगा‚ जिससे आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राम कुमार गुप्ता, चिंता देवी, निर्मला देवी, प्रमोद मौर्या, सचिन साहनी, मकबूल आलम, मोहम्मद सलमान, विजय मौर्या, विकास मौर्या, पन्नालाल गुप्ता, विशाल मौर्य,राजेश मौर्या शामिल रहे।