32.9 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

नाले के पानी से लबालब भरा बबुरी प्राथमिक विद्यालय

- Advertisement -

निकासी का प्रबंध नहीं होने से स्कूल परिसर भर रहा गंदा पानी

Young Writer, बबुरी। कस्ब स्थित प्राथमिक व कन्या पूर्व माध्यमिक स्कूल परिसर में गंदे नाले का पानी गया है। बजबजाता पानी से तेज दुर्गंध उठ रहा है। साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही शिक्षकों व अन्य कर्मियों के संक्रामक रोग से ग्रसित होने का खतरा बढ़ गया है। कई बार की शिकायतों के बावजूद ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी ने साफ सफाई कराने की जहमत नहीं उठाई, जिससे लोगों में रोष ब्याप्त है।
बताते हैं कि प्राथमिक व कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ग्राउंड से लगकर बबुरी बाजार का गंदा नाला बहता है जिसकी साफ-सफाई सालों से ना होने के कारण नाला पूरी तरह से पटा हुआ है। गंदगी से पटा होने के कारण नाले का लेयर विद्यालय के ग्राउंड के लेयर से ऊंचा हो गया है जिससे नाले का गंदा पानी स्कूल के ग्राउंड में पूरी तरह से भर गया। गौरतलब है कि बबुरी बाजार के गंदे नाले का निकास समुचित ना होने के कारण यह समस्या लगभग पंद्रह हजार आबादी वाले गांव की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। कई पंचवर्षीय योजनाओं के बदलने के बाद भी कई दशक से नाले की साफ सफाई नहीं हुई है आलम यह है कि बरसात के दिनों में नालियों मे बहने वाला नाबदान का पानी घरों में बहने लगता है। सड़कों पर घंटो तक बरसात का पानी नाबदान के पानी के साथ जमा रहता है। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा जलभराव की शिकायत कई बार किए जाने के बावजूद ग्राम पंचायत अधिकारी अभी तक विद्यालय परिसर में मुआयना के लिए भी नहीं पहुंचे। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने स्थलीय निरीक्षण तो किया लेकिन अभी तक उनके द्वारा साफ सफाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं कराई गई, जिससे विद्यालय परिसर मे बदबूदार पानी भरा हुआ है। ऐसी स्थिति में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। बच्चों के अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्दी ही मामले को संज्ञान में लेकर साफ सफाई नहीं की गई तो संक्रामक रोगों से बचाने के लिए हम लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights