अधिक मुनाफा व कमीशन के चक्कर में गुणवत्ता को ताक पर रख रहे ठेकेदार
Young Writer, इलिया। शहाबगंज विकास खण्ड के गांधी नगर से अमांव होते हुए भोड़सर तक जाने वाली सड़क का नवीनीकरण का कार्य कराया जा रहा है। निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि लंबी प्रतीक्षा के बाद बेहतर सड़क निर्माण की उम्मीद थी। लेकिन तकनीकी मानकों का पालन नही हो रहा है। गुणवत्ता युक्त न सड़क पर गिट्टी डाली जा रही है, ना ही पानी गिरा कर कुटइया कराया जा रहा है। ना ही गिट्टी गिराने के बाद ड्राई रोलर चलाया जा रहा है। दोयम दर्जे की अहरौरा पहाड़ी की डस्ट वाली गिट्टी फैला करके उस के ऊपर से डामरीकरण कर के खानापूर्ति की जा रही है। इसको लेकर न तो अधिकारी गंभीर है और न ही ठेकेदार। इस मार्ग पर डुमरी, अमरसिपुर, एकौना, भूसी, भोड़सर, केरायगांव, मसोई पंचायत आते है। बड़ी आबादी हर रोज ब्लॉक व जिला मुख्यालय तक इसी सड़क से आना जाना करती है। काफी दिनों के बाद सड़क बन रही है लेकिन गुणवत्ता का ख्याल नही रखने से दिक्कत हो रही है। जिससे कुछ ही दिनों के बाद सड़कों की हालत ऐसी हो जाती है कि ग्रामीणों को हिचकोले खाने पड़ जाते है। ठेकेदार अधिक मुनाफा कमाने व कमीशन के चक्कर में निर्माण कार्य की गुणवत्ता को ताक पर रख रहे है। इस बाबत अधिशासी अभियन्ता प्रवीण कुमार ने बताया कि अवर अभियंता आलोक सिंह को निर्देशित किया गया है। की तत्काल मौके पर जा कर कार्य को ठीक कराए। जब तक कार्य में सुधार नहीं होगा तब तक एक भी भुगतान नहीं किया जाएगा।