Young Writer, चहनियां। प्रदेश सरकार लाखो रुपये खर्च कर गांवों में लोगों को बैठने के लिए यात्री प्रतीक्षालय बनवाया। किन्तु गांवो में बना यह प्रतीक्षालय साफ-सफाई के अभाव में गंदगी व झाड़ झंखाड़ से पटता जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण रामगढ़ में दिखने को मिल जाएगा। सरकार की योजनाओं को जनप्रतिनिधि व सफाई कर्मी धज्जियां उड़ा रहे है।
प्रदेश सरकार द्वारा गांव गांव में यात्रियों व आम लोगों को बैठने, वाहन पकड़ने के लिए लोगों के इंतजार करने के लिए मार्ग पर लाखों रुपये लगाकर जगह-जगह प्रतीक्षालय बनवाया। किन्तु यह प्रतीक्षालय घर महज शो पीस बनकर रह गए हैं। रामगढ़ सहित कई गांवो में प्रतीक्षालय घर के पास गंदगी व झाड़ झंखाड़ से पट गया है। जिसके चलते लोग इस पर बैठ नहीं पाते है। कही जाने के लिए लोग साधन का इंतजार करने के लिए मार्ग पर खड़े नजर आते है। जबकि ऐसे ही कार्याें के लिए इसे बनाया गया है। सरकार के इस योजना को जनप्रतिनिधि व सफाई कर्मी धज्जियां उड़ा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रतीक्षालय घर साफ सुथरा रहता तो चार लोग बैठकर बातचीत करते है। किन्तु साफ-सफाई के अभाव में यह महज शो पीस बनकर रह गया है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए प्रतीक्षालय घर की साफ सफाई करवाने की मांग की है।