30.7 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

होली पर्व पर बाजारों में उमड़ी भीड़ शहर हुआ जाम

- Advertisement -

कपड़ों की दुकानों के साथ है मिठाई और खोवा की दुकान पर उमड़ रही है अधिक भीड़

Young Writer, डीडीयू नगर। होली का त्यौहार ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को स्थानीय नगर में सोमवारी बाजार भी लगता है होली के दो दिन पहले पड़ने वाले सोमवारी बाजार में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के कारण पूरे शहर में जाम की स्थिति देखी रही। यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। पुलिस प्रशासन व यातायात विभाग द्वारा प्रयास के बावजूद भी शहर दिनभर जाम के झमेले में सिमटा रहा। नगर के सुभाष नगर चौराहे से लेकर अलीनगर चकिया तिराहे तक सुबह से शाम तक जाम लग गया था।, जिसके कारण राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
जाम की वजह से एंबुलेंस गाड़ियां भी जाम में फंसी रही। गाड़ियों के साथ-साथ पैदल चलने वाले राहगीर भी परेशान दिखे। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कपड़ों की दुकानों पर ज्यादा भीड़ देखी जा रही है, साथ खोवा मंडी व किराना की दुकान पर भीड़ उमड़ रही है। भारतवर्ष में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है इस त्यौहार पर लोग नए नए कपड़े पहनते हैं एक दूसरे के यहां जाकर गले मिलकर उन्हें होली की बधाई देते हैं। लोगों का कहना है कि यह त्यौहार गुझिया और मिठाईयों का त्यौहार होता है। इसी दिन से हम नए वर्ष में प्रवेश करते हैं। हिंदू मान्यता के अनुसार होलिका दहन के बाद चौत मास प्रारंभ हो जाता है घर में नए-नए फसल गेहूं, तिलहन आदि का आगमन होने लगता है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights