Young Writer, चहनियां। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन द्वारा अधिकारियो को पत्रक देने के बाद भी ड्रेन व नहर की खुदाई-सफाई न होने पर से गुस्साए भाकियू कार्यकर्ता सोमवार को खोनपुर स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में धरने पर बैठ गए। इसके पूर्व बैठक कर धरना की रणनीति भी बनी थी। सोमवार को खोनपुर स्थित काली माता के मन्दिर पर अनरवत धरना प्रदर्शन शुरू हो गया।
यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष वाराणसी मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मनमन सिंह द्वारा ड्रेन व नहर की सफाई न होने पर जनपद के अधिकारियों को पत्रक के माध्यम से 10 जुलाई तक सफाई का अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बाद 11 से अनवरत खोनपुर काली मंदिर पर धरना देने की चेतावनी दी थी। रविवार तक नाही सफाई की गयी और ना ही किसी ने सर्वे किया। इससे नाराज संगठन के लोग किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए खोनपुर में काली माता के मन्दिर पर सोमवार से अनरवत धरना प्रदर्शन करेंगे। युवा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने कहा कि ना ही नहरों की सफाई की गयी है और नाही ड्रेनों की। जबकि इस संदर्भ में जिला प्रशासन एवं बंधी प्रखण्ड अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था। सफाई के नाम पर विभागीय लोग रुपये का बंदरबाट कर लिया जाता है। अब जब तक नहरों व ड्रेनों की सफाई नहीं हो जाती है तब तक धरना प्रदर्शन चलेगा। इस दौरान मण्डल सचिव अखिलेश यादव, जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव, प्रीतम सिंह, रामाशीष शर्मा, राम प्रकाश, बसंत शर्मा, रमाशंकर मौर्य, जसवंत मौर्य, राजेश सिंह आदि लोग मौजूद थे। अध्यक्षता नामवर यादव व संचालन प्रीतम सिंह ने किया।

