स्थाई दूकान लगने से अन्य दूकानदार भी अतिक्रमण करने को तत्पर
Young Writer, शहाबगंज। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय के पास स्थित राजकीय रक्षा इकाई भवन के सामने अवैध अतिक्रमण का नया मामला प्रकाश में आया है। यहां स्थाई फलों की दुकान लगाकर अतिक्रमण किया गया है, जिससे राजकीय रक्षा इकाई भवन अतिक्रमण की जद में आ गया है। वहीं सड़क के दूसरी तरफ भी अवैध अतिक्रमण करके दूकान लगाने की शुरुआत हो चुकी है। बावजूद इसके ब्लाक कर्मी व राजकीय कृषि विभाग के कर्मचारी उदासीन हैं।
विदित हो कि शहाबगंज ब्लाक मुख्यालय पर सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जिसके कारण जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है। पूर्व में भी ब्लाक के सामने सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर दुकान लगा दी गयी थी। जिससे हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी। जाम की समस्या को देखते हुए तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी ने सभी स्थाई व अस्थाई दुकानों को लगाने पर रोक लगा दिया था। जिसके कारण मुख्यालय के सामने जाम की समस्या खत्म हो गयी थी। लेकिन अधिकारियों के बदलते ही अतिक्रमणकारी फिर से कब्जा जमाना शुरू कर दिया। पहले तो चलती फिरती दुकान लगाते थे लेकिन अब टेंट व तिरपाल लगाकर स्थाई दुकान लगाना शुरू कर दिया। वहीं एक फल का दुकानदार राजकीय कृषि रक्षा इकाई के सामने ही भवन पर कब्जा करते हुए फलों की दुकान सजा दिया। जिसको लेकर आमजन में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। वहीं राजकीय बीज गोदाम के इंचार्ज अजीत कुमार भारती ने कहा कि भवन के सामने स्थाई दुकान लगाने से मना किया गया था। इसे तत्काल हटाने के लिए भी कहा गया है। वहीं बीडीओ दिनेश सिंह ने भी कहा कि यदि ब्लाक मुख्यालय व कृषि रक्षा इकाई के सामने दुकान लगा है तो यह पूरी तरह गैर कानूनी है। जांच कर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।