Young Writer, चंदौली। मुख्यालय स्थित सदर तहसील के समीप एनएचएआई द्वारा सर्विस रोड पर चार दिन से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है। इससे बबुरी रोड सहित आस पास के लोगो को आवागमन में बड़ी कठिनाइयों के सामना करना पड़ रहा है। और दिन भर जाम से जूझना पड़ रहा है। जिससे लोगो मंे आक्रोश व्यप्त हैं।
विदित हो कि सर्विस रोड पर गड्डा होने के कारण एनएचएआई द्वारा सर्विस रोड गड्ढा युक्त करने के लिए खोद दिया गया था। इसी दौरान बारिश होने के कारण सड़क में लबालब पानी भर गया। जिसे निर्माणाधीन स्थित में छोड़ दिया गया है। इससे सबसे ज्यादा परेशान बबुरी रोड निवासियों को हो रहा है। जो आय दिन गिर का चोटिल हो रहे है। यही नही रूट डायवर्जन होने के कारण पुलिस चौकी के समीप छोटी पुलिया में लोग जाम में फसकर घंटो हलकान हो रहे हैं। पुलिया के अंदर जाम में फसकर स्कूली बच्चे व महिलाएँ परेशान हो जा रही है वही उसके अंदर लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो जा रहा है। जाम से बचने के लिए लोगो को तीन किमी दूर तय करना पड़ रहा है। नगरवासियों ने कहा की बरसात के दिनों में ही सड़क को खोद कर छोड़ दिया जाता है। जो परेशानियों का सबब बनते है। लेकिन जिले के अधिकारी इस पर ध्यान नही देते हैं। जिस कारण लोगो को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस बबत कंटेक्शन मैंनेजर विनय कुमार ने बताया की रात में ढलाई कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा जल्द ही उक्त सड़क पर आवगमन शुरू कर दिया जाएंगा।