ग्रामीणों का आरोप सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हैं पी डब्लू डी के अधिकारी
Young Writer, चहनियां। क्षेत्र के गुरेरा से नादी और नादी से बूढ़ेपुर धानापुर तक टू लेन सड़क निर्माण का काम चला रहा है। इसके पुलिया निर्माण कार्य भी कराया जाना है लेकिन पुराने पुलिया का मरम्मत कराने की अनियमितता को लेकर रामगढ़ में सड़क पर ग्राम वासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य को रुकवा दिया। ग्रामीण सक्षम अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। चेताया कि जब तक ऐसा नहीं होगा काम नहीं होने दिया जाएगा।
समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सडक निर्माण कार्य तो दूर है बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जितने भी पुल बने हैं उसको भी ठीक से नहीं बनाया जा रहा, जिससे ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि रामगढ़ बाण गंगा के तट पर अंग्रेजों के जमाने का पुल बना हुआ था जो जर्जर हो चुका है सडक चौडीकरण के कारण इसे तोडकर चौड़ा पुल बनाया जाना है लेकिन पीडब्बूडी के अधिकारियों ने उस पुराने पुल के बेस पर ही सकरा पुल बनवा रहें जिसको लेकर रामगढ़ गांव के लोगों तथा क्षेत्रीय जनता को इसका पता चला तो लोगों ने इसका विरोध किया और पुल निर्माण काम रूकवा दिया।
निर्माण काम रुक जाने पर मजदूरों की सूचना पर पीडब्लूडी के जेई ने मौका मुआयाना किया तथा धरना दे रहें किसानो से काम को चलने के लिए कहा। जिसपर ग्रामीण उग्र हो गये तथा जिले के सक्षम अधिकारियो के मौके पर आने पर अड़े रहें। धरना प्रदर्शन में शैलेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, श्यामलाल सिंह, रामअवतार पाण्डेय, सुबाष सिंह फौजी संतोष सिंह, गोपाल पाण्डेय, नागेंद्र सिंह, धर्मेंद्र यादव, सुभाष यादव, मैनू सिंह, रामकृपाल सिंह, शिवदत्त पांडे, पहलू यादव, अर्जुन सिंह अंकल, मुलायम, मिठाई यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहें।