Young Writer, चंदौली। जनपद के गोधना मोड नेशनल हाईवे दो स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ एवं भारतीय मजदूर संघ ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक माह के एक तारीख से सात तारीख तक के अंदर वेतन न देकर माह के अंतिम सप्ताह में दिया जाता है और कार्य के हिसाब से सामान कार्य का समान वेतन का न मिल रहा है। चंदासी उपकेंद्र पर फीडर के हिसाब से बहुत कम कर्मचारियों से कार्य करने में दिक्कत आ रही है। कम कर्मचारियों के होते हुए भी कर्मचारियों पर विद्युत विच्छेदन, ट्रांसफार्मर का उतारना चढ़ाना कंट्रोल रूम का कार्य, 33 केवी का लाइनों की देखरेख और 24 घंटे कार्य का दबाव झेलना पड़ता है। कहा कि कर्मचारियों को समय-समय पर सुरक्षा उपकरण जैसे प्लायर, टेस्टर, सिढ़ी, दस्ताना इत्यादि उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं। वहीं समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर संविदा कर्मी की तरह पोर्टल पर अंकित कर इपीएफ व ईएसआई की कटौती की जाए। समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतन का भुगतान भी संविदा कर्मी की भांति खंण्डीय कार्यालय से किया जाए। इसी समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष राजेश सिंह, महामंत्री वीरेंद्र सिंह, श्री प्रकाश, सियाराम, कृष्णा, राजेश यादव, सुनील शर्मा, अवराद अली, अखिलेश, दिलीप कुमार, सिपाही, हरिद्वार, अनिल, असलम, बब्बल एवं समस्त संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

