बस्तीवासियों को सपा विधायक ने साथ देने का दिया आश्वासन
DDU NAGAR News: क्षेत्र के सरेसर गांव में लगभग पांच दशक से भूमिहीन गरीब परिवार जोगी झोपड़ी लगाकर निवास कर रहा है। पिछले दिनों रेलवे द्वारा रावत व दलित बस्ती को उजड़ने के लिए नोटिस थमा देने से बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होते ही सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने बस्ती में पहुंचकर लोगों को ढांढस बंधाया। आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी आपके साथ खड़ी है। किसी को बेघर नहीं होने दिया जाएगा।
सरेसर गांव में डोम व दलित बस्ती में लगभग पांच दशक से 300 की आबादी यहां निवास करती है। इसमें डोम, दलित, कहार, तेली आदि जाति के लोग रहते हैं। यह सभी परिवार भूमिहीन होने की वजह से लंबे समय से यहां झुग्गी झोपड़ी लगाकर निवास करते चले आ रहे हैं। यहां तक की लगभग 200 गांव के वोटर भी है। लेकिन अचानक रेलवे द्वारा सभी परिवारों को एक सप्ताह के अंदर घर खाली करने का नोटिस थमा दिया गया है। इसकी जानकारी होते ही बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया। इसको लेकर सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने शुक्रवार को बस्ती में पहुंचकर पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी आप सभी लोगों के साथ खड़ी है। एक भी परिवार को बेघर नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई बस्ती को उजाड़ने का प्रयास करता है। तब इसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हम लोग खड़े हैं। बेदखली का नोटिस इन गरीब भूमि परिवारों के लिए अत्याचार है। वैसे भी भाजपा शासन काल में गरीबों को उजाड़ कर अमीरों के महल बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।