Young Writer: चहनियां कस्बा व गांव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा दिये गए ट्रांसफार्मर न लगने ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया। विगत 6 माह से आकर ठेकेदार के पास रखा गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा तीन चहनियां कस्बा व एक चहनियां गांव के लिए ढाई सौ केबीए का ट्रांसफार्मर लगाने के विगत 6 माह पूर्व दिया था।
चहनियां कस्बा में दो ट्रांसफार्मर तो लगा दिया गया है किन्तु एक ट्रांसफार्मर कस्बा में व एक गांव में नहीं लगाया गया, जबकि गांव में फाउंडेशन बनकर तैयार है। कस्बा में कुछ लोगों द्वारा अपने जमीन के सामने फाउंडेशन बनाने पर विरोध किया गया था, किन्तु शहरों में चार खम्भे पर लगाया गया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि यहां ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर विगत 6 माह से ठेकेदार के पास आकर रखा गया है। जिसे लगवाने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। जो सौ केवीए का ट्रांसफार्मर है अक्सर जल जाता है। इसी समस्या से निजात दिलाये जाने के लिए ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर पूर्व केंद्रीय ने दिया है। जिसे लगाने में ठेकेदार कोताही बरत रहे है। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि यदि एसडीओ व जेई ने इस पर ध्यान नही दिया तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान अशोक मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा, अजीत मिश्रा, गुड्डू गुप्ता, गणेश गुप्ता, अमर, मार्कण्डेय आदि लोग मौजूद थे।