32 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

मिड डे मीलः नौगढ़ के इन विद्यालयों में नहीं होता फल व दूध का वितरण

- Advertisement -

रिठिया में नहीं बना मिड-डे-मील तो भैसोड़ा में मीनू की अनदेखी

Young Writer, नौगढ़। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिठिया में शनिवार व सोमवार को मिड डे मील के तहत भोजन नहीं बनने व प्राथमिक विद्यालय भैसौड़ा मे मीनू के अनुपालन को धता बतलाने के साथ ही सोमवार को फल व बुधवार के दिन दूध का वितरण कभी नहीं किया जाता। जिसकी जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी ने उच्चाधिकारियों को देकर के बताया है कि यही हाल अनेकों परिषदीय विद्यालयों का है। जहां पर शिक्षकों की मनमानी व लेटलतीफी कायम है।

जिससे बच्चों को समुचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है। साथ ही सरकार द्वारा संचालित सुविधाओं का यथोचित लाभ बच्चे नहीं पा रहे हैं। लॉकडाउन की अवधि में मिड डे मील के तहत बच्चों को मुहैया कराने के लिए आहारित खाद्यान्न का वितरण भी नाकाफी हुआ है। जिसका प्राधिकार पत्र भरवाने मे भी अनियमितता बरती गई है। उपजिलाधिकारी डा.अतूल गुप्ता ने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिठिया में शनिवार व सोमवार को मिड डे मील के तहत भोजन नहीं बनने की मिली शिकायत पर जांच करके दो दिनों में रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज को दिया गया है। वहीं प्राथमिक विद्यालय भैसौड़ा मे सोमवार को फल व बुधवार को दूध बच्चों को नहीं दिए जाने के मामले में औचक निरीक्षण करके पुष्टि की जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights