Young Writer, धानापुर। मनरेगा योजनान्तर्गत सामग्री भुगतान वर्षों से लम्बित होने के कारण प्रधान संघ के नेतृत्व में गुरुवार को ज्यादातर ग्राम प्रधानों ने विकास खंड परिसर में पहुंच कर अपनी मांगों का मुख्यमंत्री के नाम का पत्रक एडीओ पंचायत को सौंपा। उनकी मांग है कि मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्यों में सामग्री का भुगतान कई वर्षाे से नहीं होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर भी सरकार की सहमति नहीं बन पा रही है। यदि 25 जुलाई 2024 तक मनरेगा योजना का भुगतान नहीं हुआ तो 29 जुलाई तक प्रदेश के हर जिलो में 10 बजे विकास खण्ड कार्यालय पर ताला बन्द कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।यह विरोध एकदिवसीय होगा।उनका कहना है कि इस विरोध के माध्यम से अपने मौलिक अधिकार को शासन प्रशासन तक पहुंचाना है, ताकि ग्राम पंचायत में उत्पन्न समस्याओं का समाधान हो सके। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कई बार मुख्यमंत्री, पंचायती राज, प्रमुख सचिव और मुख्य सचिव को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है लेकिन इस पर भी सरकार की सहमति नहीं बन पा रही है। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह,मिन्टू सिंह प्रधान, भरत यादव, अभिषेक पाण्डेय, रामजी कुशवाहा, रामप्रवेश तिवारी, चुलबुल प्रधान, रबिकान्त यादव, आल्हा बिन्द, छोटू यादव, बलवंत सिंह, कृष्मोहन प्रधान, बिनोद प्रधान सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

