Young Writer Chandauli: चहनियां क्षेत्र के मजीदहां, मारूफपुर, टांडाकला, मथेला तथा रामगढ़ के बाजार समेत आस पास मार्केट में मिलावती सरसो का तेल, रिफाइन आयल तथा खाद्य के समान खुलेआम धड़ल्ले से बिक रहे हैं, जिससे रामगढ़ व आसपास के गांव के लोग घटिया सामन का इस्तेमाल कर अपनी सेहद बिगाड़ कर हॉस्पिटल पहुंच जा रहे हैं। इस पूरे प्रकरण से खाद्य विभाग अंजान बना हुआ है।
बताते हैं कि रामगढ़ व आस पास के कई बाजारों में गांव के अंदर कई दुकानों में खुलेआम मिलावटी तेल सरसांे के तेल के नाम पर बिक रहा। गांव के लोग इन्हीं दुकानों से अपने और अपने बच्चों के लिए जहर खरीद रहे, जिससे गांव के लोगों के बीमार होने की संख्या लगातार बढ़ रही। मिलावट खोरी से परेशान ग्रामीण अपनी बात किससे कहे आये दिन ख़राब घटिया व मिलावटी समान के लिए दुकानदारों व ग्राहकों में तू-तू, मैं-मैं हो रहा। क्षेत्र के रासबिहारी पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता समित सिंह, डा.रमेश चंद्र पांडेय, दीना सिंह दादा, राजकुमार सिंह, जयप्रकाश, मनोज शर्मा, प्रभुनाथ पाण्डेय, अरविन्द सिंह, प्रभात सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, अजय सिंह आदि लोगों ने खाद्य विभाग व जिलाधिकारी चन्दौली से क्षेत्र में बिना किसी मानक के संचालित हो रही दुकानों की जांच कर कार्यवाही करने की मांग किये है।