मांग पूरी नहीं होने पर सड़क जाम की चेतावनी
Young Writer, डीडीयू नगर। नगरपालिका आफिस के चंद कदम दूर अमृत योजना के अंतर्गत नगर में पेयजल पाइप लाइन बिछाई गई है। वार्ड नंबर 23 कसाव महाल रोड पर पानी पाइप लाइन का टर्निंग पॉइंट बनाया गया है। जहां करीब एक वर्ष से पानी लिकेज होने से गड्ढा बन गया है, जिससे आने जाने वाले राहगीर गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं। वहीं इस भीषण गर्मी में हजारों लीटर पानी बर्बाद होकर गंदे नाले में जा रहा है, जिससे आक्रोशित होकर महल्ले वासियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत योजना के अंतर्गत नगर में पानी पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। वार्ड नंबर 23 कसाव महल में पानी पाइप लाइन टर्निंग प्वाइंट पर दो जगह से पानी बड़ी तेजी से लीकेज हो रहा है, जिससे रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। भीषण गर्मी में सरकार एक तरफ पानी पहुंचाने का काम कर रही है वही कार्यदाई संस्था द्वारा करीब एक वर्ष से टर्निंग प्वाइंट के पास पानी लीकेज होने से गड्ढा बन गया है, जिससे दो पहिया वाहन, रिक्शा, टेंपो साइकिल सवार गड्ढे में फंस जा रहे हैं। यही नहीं गड्ढे में गिर का लोग चोटिल भी हो रहे हैं आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से किया। बावजूद आज तक लीकेज बंद नहीं हो सका। जिससे आक्रोशित होकर मोहल्ले वासियों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि अति शीघ्र लीकेज को बंद कराया जाए, जिससे नगर वासियों को पानी संकट से उबारा जा सके। पानी की किल्लत होने पर नगरवासी सड़क जाम करने से परहेज नहीं करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी जल निगम विभाग व नगर पालिका प्रशासन की होगी। इस दौरान मनोज कुमार अग्रवाल, जावेद खान, परवेज कुरैशी, गुड्डू कुरैशी, त्रिलोकी प्रसाद जायसवाल, फरीद बाबा, फिरोज खान, गोल्डेन राइन, बबलू, एकबाल अहमद, अमजद राईन, जमील अहमद कुरैशी आदि मौजूद रहे।

