Young Writer, चंदौली। सपा के जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम उमेश मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सोहदवार-मैढ़ी माइनर में पानी छोड़े जाने की आवश्यकता जताई। बताया कि इस वक्त सोहदवार-मैढ़ी माइनर में पानी नहीं है। इस कारण उक्त माइनर पर आश्रित ऐलही, डेढ़वां, मैढ़ी, मंगरही, सोहदवार, फत्तेपुर कला आदि दर्जन भर गांव के किसान अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बारिश काफी कम हुई है जिससे खेत में खड़ी धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पायी है। पानी के अभाव में खेत व फसल दोनों सूख रहे हैं। वर्तमान में सोहदवार-मैढ़ी माइनर इस वक्त पानी के अभाव में पूरी तरफ से सूख गया है। इससे किसानों को धान की फसल की सिंचाई में दिक्कत आ रही है। स्थिति यह है कि खेतों में दरारें पड़ने लगी है। यदि समय से धान की फसल की सिंचाई नहीं हुई तो धान की फसल सूख जाएगी। बताया कि कुछ किसानों द्वारा निजी संसाधनों का इस्तेमाल कर सिंचाई की जा रही है, लेकिन अधिकांश किसान अभी भी माइनर में पानी छोड़े जाने के इंतजार में है। कहा कि किसान हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल सोहदवार-मैढ़ी माइनर में पानी छोड़े जाने के लिए संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को आदेशित किया जाए, ताकि किसान सूख रही धान की फसल की सिंचाई की समस्या का समाधान हो सके। इस मौके पर मुकेश यादव, सोनू यादव, छोटू विश्वकर्मा, कोमल आदि उपस्थित रहे।