Young Writer, बबुरी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) ने बुधवार को बढ़ती बेतहाशा महंगाई के विरुद्ध में प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में बबुरी बाजार में बस स्टैंड से अशोक इंटर कालेज तक सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने जुलूस निकाला गया।
इस दौरान भाकपा माले जुलूस में कार्यकर्ता डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, शिक्षा सामग्री, दवाओं और खाद्य पदार्थों के लगातार हो रही मूल्यवृद्धि को वापस लेने की आवश्यकता जताई। साथ ही महंगाई पर रोक लगाने की सरकार से मांग की। इसके अलावा सार्वजनिक संस्थानों का का निजीकरण बन्द करने को जनहित व राष्ट्रहित में बताया। सरकार के कृत्य से खफा भाकपा माले कार्यकर्ता कारपोरेट घरानो को जनता की खुली लूट करने की छूट देना बंद करो आदि नारे लगा रहे थे। जुलूस पूरे बाजार का चक्रमण करते हुए वापस बस स्टैंड पर आकर सभा मे तब्दील हो गया। माकपा के जिला मन्त्रि परिषद सदस्य गुलाब चन्द ने कहा कि अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली भाजपा विपक्ष में रहते हए पेट्रोल डीजल के 70 रुपये होने पर मनमोहन सरकार को जनविरधी बताती थी, अब वही भाजपा के नेतृत्ववाली मोदी सरकार डीजल, पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार के साथ साथ अन्य जरूरी आवश्यक वस्तुओं शिक्षा सामग्री, खाद्य पदार्थों ,दवाओं के दाम लगातार बढ़ा रही है।और जनता को गरीबी में धकेल रही है। अब सरकार और मीडिया जनता को हिजाब, अजान, झटका, हलाल, शाकाहार, मांसाहार का विवाद खड़ा कर महंगाई के मुद्दे पर जनता का ध्यान भटका रही है। लेकिन सरकार की इस महंगाई बढ़ाने वाली नीति के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सड़कों पर संघर्ष करती रहेगी। जुलूस व सभा में रामदुलार, जोखू विन्द, कांता प्रसाद, महेश मौर्या, विजयी मौर्या कन्हैया यादव, सुजीत कुमार, बादामा, लालचन्द बियार, रामप्यारे बियार, आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे। जुलूस व सभा की अध्यक्षता कामरेड जालन्धर व संचालन कामरेड सतीश चन्द्र ने किया।

