वार्ड नंबर-12 गौतम पांच सालों से कायम है जलजमाव की समस्या
Young Writer, चंदौली। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बच चुका है और जनहित से जुड़े मुद्दों की बड़ी-बड़ी बातें और बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच रविवार को वार्ड नंबर-12, गौतम नगर अंतर्गत फुटिया छौरा स्थित मोती यादव के घर के पास गली की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो पांच साल पहले स्थानीय जनता से किए गए वादे को दरकिनार करने का प्रत्यक्ष प्रमाण है। फिलहाल पिछले पांच वर्षों से स्थानीय इलाके के लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि चार इंजन वाली सरकार जनता के इस छोटे से मसले का समाधान ढूंढ नहीं पायी। अब नए निकाय के गठन के बाद समस्या के समाधान की उम्मीदें स्थानीय लोगों में जगी है।


अमूमन राजनीतिक परिदृश्य में मंच व माइक के जरिए डबन इंजन की सरकार का जिक्र आए दिन होता है। लेकिन वार्ड नंबर-12 गौतम नगर के लोगों के लिए यह सरकार डबल, त्रिपल नहीं बल्कि चार इंजन की रही। मसलन पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा नगर के मुखिया चेयरमैन रवींद्रनाथ के साथ वार्ड सभासद महेश गुप्ता सभी भाजपा से जुड़े हैं। ऐसे में वार्ड के विकास में किसी तरह के बाधा व अवरोध नहीं होना चाहिए। बावजूद इसके वार्ड की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने में सरकार नाकाम रही। स्थिति यह है कि मोती यादव के घर के पास निकासी के अभाव में पिछले पांच वर्षों से सड़क पर पानी जमा हुआ है। जिससे उठते दुर्गंध व मच्छरों के आतंक से आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। कई बार फरियाद व शिकायत के बाद भी समस्या नहीं हुआ। सबसे अधिक दिक्कत वार्डवासी बारिश के मौसम में झेलते हैं जिससे उनके अंदर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। अब उन्होंने शिकायत करना भी छोड़ दिया है। उनका आरोप है कि उदासीन नेता, जनता के हितों का ध्यान नहीं रख सकती। इसी बीच रविवार को वार्ड में चल रहे चुनाव प्रचार में जब कुछ लोग उस इलाके में पहुंचे तो उन्होंने जलजमाव के बीच रखी गई ईंटों पर पूरी सावधानी के साथ गुजरना पड़ा। जिससे उन्हें स्थानीय लोगों की दिक्कतों का ऐहसास हुआ।