0.5 C
New York
Thursday, February 6, 2025

Buy now

किसानों का हुआ नुकसान तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे बिजली विभागः मनोज डब्लू

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शनिवार को जनपद के विद्युत विभाग पर हमलावर नजर आए। उन्होंने मुड्डा गांव के पास टूटकर जमींदोज पोल को तत्काल मरम्मत किए जाने की बात कही। साथ ही चेतावनी दी कि यदि विद्युत करेंट से किसी किसान व ग्रामीण को नुकसान हुआ तो बिजली विभाग उसका अंजाम भुगतने को तैयार रहे। कहा कि चंदौली के बिजली विभाग के अफसर इतने लापरवाह हैं कि एक सप्ताह पहले वाहन के धक्के से टूटे हुए विद्युत पोल व तार को दुरूस्त करने की उनके पास वक्त नहीं है। यह जनता से जुड़े कामकाज को दरकिनार कर नेताओं व अफसरों की खुसामत में व्यस्त है। लेकिन सैयदराजा विधानसभा में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विदित हो कि कंदवा क्षेत्र के मुड्डा गांव के पास एक सप्ताह पूर्व किसी वाहन टकराने की वजह से विद्युत पोल व हाईटेंशन तार टूटकर जमींदोज हो गया था। इस कारण कर्मनाशा नदी पर करौती से नौबतपुर तक स्थापित लिफ्ट कैनालों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। इससे करौती, अदसड़, ककरैत, अरंगी, धनाइतपुर, मुड्डा, चिरईगांव, चारी, नौबतपुर गांवों के किसान गेहूं की फसल की सिंचाई को लेकर चिंतित एवं परेशान है। स्थिति यह है कि गेहूं की बोआई कर चुके किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गयी है। दूसरी ओर हाईटेंशन तार जमीन पर पड़ा होने के कारण उसमें करेंट प्रवाहित होने की आशंका से किसान व ग्रामीण दहशत में है। इसकी जानकारी होने पर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू मुड्डा गांव पहुंचकर क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को देखा। इसके बाद किसानों की समस्या को जाना और भरोसा दिया कि जल्द से जल्द विद्युत पोल को दुरूस्त कराने का काम होगा। ताकि किसानों की सिंचाई की समस्या दूर हो सके। साथ ही किसानों के विद्युत करेंट से हताहत होने की आशंका भी स्वतः समाप्त हो जाए। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से टेलीफोनिक बातचीत की और चेताया कि यदि किसानों व ग्रामीणों को किसी भी प्रकार का नुकसान हुआ तो उसका खामियाजा भुगतने के लिए बिजली विभाग के अफसर तैयार रहें। किसान का हित सर्वोपरि है और इससे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। प्रकरण को संज्ञान में लेकर बिजली विभाग के अफसर क्षतिग्रस्त विद्युत पोल की मरम्मत करना सुनिश्चित करें, ताकि प्रभावित लिफ्ट कैनालों की बिजली आपूर्ति बहाल हो सके।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights