Young Writer, नौगढ़। घटिया सड़क निर्माण को लेकर सोनभद्र सटे चंदौली व सोनभद्र के आस-पास के ग्रामीणों ने रविवार को कटरी कुबराडीह कन्हौरा नगांव व वैनी जाने वाली संपर्क मार्ग पर प्रदर्शन किया। रोलर से दबाने के बावजूद हाथ से पेन्टिंग उखड़ जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्माण कार्य की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कटरी, कुबराडीह, कन्हौरा से नगांव ग्राम पंचायत तक लगभग डेढ़ किलोमीटर संपर्क मार्ग पर मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा लाखों रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इसमें संबंधित विभाग के उदासीन अधिकारियों तथा ठेकेदार द्वारा संपर्क मार्ग पर बिना सफाई कराए ही धूल-धुसरित सड़क पर ही पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा था। ग्रामीणों के आंख मे धूल झोंककर उक्त सड़क को लगभग एक किमी तक बिना साफ कराए ही पेंटिंग कर दिया गया। बृहस्पतिवार की रात बाकी बचे धूल धुसरित रास्ते को ठेकेदार द्वारा जैसे तैसे पेंटिंग पूरा कराया ही जा रहा था कि ग्रामीणों ने इस तरह से हो रहे घटिया पेंटिग पर आपत्ति जताते हुए पेंटिग कार्य को रोक दिया था पर अगले ही दिन फिर से पेंटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। सड़क की पेंटिंग की हालत ऐसी है कि दो दिन पूर्व रोलर से दबाकर किया गया। पेंटिग अगले दिन की सुबह हाथ से उखड गया। इससे आक्रोशित ग्रामीण श्रीप्रकाश शुक्ला, ऋशिकेश, लालबहादुर, प्रेमनाथ, कमलेश, अयोध्या, रामकेश, राजकुमार, रामजन्म, जयन्दर आदि ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से घटिया पेंटिंग कार्य की जांच कराते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।