32.6 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण में शिथिलता न बरतें राजस्व टीमः डीएम

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। सदर कोतवाली परिसर में आयोजित शनिवार को ’थाना समाधान दिवस’ का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल सात शिकायतें मिली, जिन्हें संबंधित अधिकारियों को हस्तगत कराते हुए समुचित निस्तारण का निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने थाना दिवस में फरियादियों की एक-एक कर सभी की शिकायतें सुनी।
ग्राम-सलेमपुर में ग्रामसभा की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल व पुलिस टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल मौके पर जाकर जांचोपरांत अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए कब्जा मुक्त कराया जाए साथ ही उसकी वीडियोग्राफी भी कराया जाना सुनिश्चित करें। अरविंद कुमार मौर्य ग्राम दरवेशपुर द्वारा शिकायत किया गया कि पूर्व से चली आ रही गली को रामाशीष पुत्र हरदेव द्वारा चहार दिवारी तोड़कर गली को अतिक्रमण कर रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना दिवस में जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का ग्राम सभावार रजिस्टर बनाकर क्रमवार प्रार्थना पत्र को रजिस्टर में रखा जाय। प्राप्त शिकायत की निष्पक्षता पूर्वक राजस्व व पुलिस टीम जाकर निस्तारण करेंगे और मौके की फोटोग्राप्स भी रखा जाय। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लेखपालों व कानूनगों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे तालाब जो कागजों में मौजूद है मौके पर परती भूमी हो उसको चिन्हित कर तत्काल कब्जा मुक्त कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ग्राम सभा में पोखरे की जमीन पर अवैध कब्जा को चिन्हित करते हुए तत्काल अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित अन्य संयुक्त टीम द्वारा चिन्हित कर मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों की खुदाई कराई जाय एवं उनको आकर्षित बनाया जाय। कहा कि थाना दिवस पर जमीन संबंधी मामले, पारिवारिक मामले, छोटे छोटे लड़ाई झगड़े समेत कई अन्य मामलों का आपसी समझौता के आधार पर सुलझाया जाता है। जिलाधिकारी ने छोटे-छोटे विवाद के समाधान के लिए थाना दिवस पर मामले के निपटारे का आह्वान किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights