सकलडीहा। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में कंटेनर में करंट प्रवाहित करने पर बुलेट सवार दो युवक के सट जाने पर जिंदा जल गये। इसके बाद भी बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन समस्या को लेकर अनजान बने हुए है। मंगलवार को सकलडीहा राजवाहा से होकर मुख्य मार्ग पर आते समय भारी वाहन अचानक लटकती तार के नीचे से गुजरने पर जाम की स्थिती हो गयी। ग्रामीणों ने दुर्घटना की संभावना को देखते हुए राजवाहा मार्ग पर भारी वाहनों पर रोक लगाने व तारों को दुरूस्थ् कराने की मांग किया है।
बिजली की करंट कटेनर में प्रवाहित होने पर दो युवकों की दर्दनाक मौत होगयी। घटना को लेकर परिजनों में मातम छाया हुआ है। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन भारी बालू लदी भारी वाहनों पर रोक लगा पाने में अक्षम साबित हो रहा है। वही दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारी भी तहसील और ब्लॉक मार्ग से लेकर कस्बा में लटकती तार को लेकर अनजान बने हुए है। सकलडीहा राजवाहा मार्ग से अचाकन बालू लदी कंटेनर एक्सीएस बैंक के समीप ट्रांसफार्मर से वाहन मोड़ते समय दोनों तरफ वाहनों की जाम लग गयी। लटकती तार के नीच वाहन के खड़ी हो जाने पर दुर्घटना की संभावन को लेकर ग्रामीणों न तारों को दुरूस्थ और भारी वाहनो पर रोक लगाने की मांग किया है।