सपा के पूर्व विधायक बोले‚ सरकार बदलते ही फिर से होगी सेना भर्ती की रैलियां
Young Writer, चंदौली। शहीदी धरती धानापुर स्थित अमरवीर इंटर कालेज के मैदान पर 15 सितंबर को बालक-बालिका दौड़ का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की ओर से की गई। उन्होंने प्रतिभोगिता में प्रतिभागी युवक-युवतियों को पुरस्कृत करने की भी योजना बनाई है, ताकि सेना में भर्ती का सपना देखने वाले युवाओं के गिरते मनोबल को सशक्त बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरकार बदली तो फिर सेना भर्ती की रैलियां आयोजित होंगी।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर भारतीय सेना को कमजोर करने का काम किया है। अग्निवीर योजना से युवाओं का मनोबल टूटा है। यही वजह है कि ग्रामीण इलाकों में दौड़ लगाने वाले युवाओं की संख्या में बेतहाशा कमी देखने को मिली रही है। सरकार के षड्यंत्र से युवा हताश और निराश हैं। ऐसे में युवाओं को मनोबल को मजबूत बनाने की मंशा के साथ 15 सितंबर को अमरवीर इंटर कालेज में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की है। बताया कि बेटा हो या बेटी हर चक्र में एक्सीलेंट दौड़ लगाने वाले युवा को एक साइकिल पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा सबसे अच्छा दौड़ लगाने वाली एक बेटी को स्कूटी देने का काम होगा। यह पुरस्कार व सम्मान उन युवाओं के हौसले को मजबूती देगा, जो भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना अपने अंदर पाले हुए हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि हताश और निराश होकर दौड़ना बिल्कुल ना छोड़े। अपनी तैयारी मुकम्मल रखें। सरकार बदलते ही अग्निवीर योजना को रद्द करके सेना भर्ती की रैलियां आयोजित की जाएगी, ताकि युवाओं के सपनों को साकार करने का काम हो सके।

